समाचार-गढ़, 11 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की शुरुआत नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में करते हुए शपथ ली की हर नागरिक को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प लेना होगा और ‘‘हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो.”
शहीदों को याद करते हुए यह कार्यक्रम श्रीडूंगरगढ़ में शहीद हेमू कालानी पार्क वार्ड नं 15 और नेहरू पार्क वार्ड न.35 में देश के शहीदों के नाम शिलालेख के माध्यम से एकता और अखंडता का संदेश देकर और शपथ लेकर तिरंगा झंडा के साथ भारत माता वंदेमातरम के जयकारे भी लगाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे भी लगाकर शुरुआत की । इस दौरान चेयरमैन मानमल शर्मा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत, जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी, मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, श्रवण कुमार सिंधी, हेमनाथ जाखड़, पार्षदगण जगदीश गुर्जर, विनोद गुंसाई, सत्यनारायण नाई, विक्रम शेखावत, रजत आसोपा, पवन उपाध्याय,लोकेश गौड़,भरत सुथार,गोपाल छापोला,रोशन अली,महेश राजोतिया,भवानी प्रकाश तावनियां, जयचन्द कायल,रामकिशन दर्जी, ओमनाथ सिद्ध, नारायण मोट, सुरेंद्र चुरा, अशोक सिंधी, शिव तावनियां, महेंद्र राजपूत,उस्मान खन्ना, कन्हैयालाल रिझवानी, रूपेश थड़ाडनी, नंदलाल, हरीश, दुर्गाप्रसाद, टीकम, प्रेम सिंधी, छैलू सिंह, मनीष गिरी, विजयसिंह, योगेश सारस्वत, आनंद जोशी, अनिल वाल्मिकी, गोपी मेघवाल, राकेश बिहानी, श्रवण प्रजापत, लालचंद सुटवाल, कन्हैयालाल गुरावा, अशोक सेवग, रोहित आदि नागरिक गणों द्वारा शपथ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और देश के शहीदों को याद किया ।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…