समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 22 अक्टूबर 2023। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज मौसम ने करवट लेते हुए भूमिपुत्रों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 21 व 22 अक्टूबर को बीकानेर जिले में बारिश की संभावना जताई थी वहीं समाचार गढ़ ने मौसम खराब होने की जानकारी दो दिन पहले ही किसानों तक पहुंचा दी थी मौसम पूर्वानुमान शनिवार को ही आसमान में छितराए बादल आने शुरू हो गए थे आज रविवार को अलसुबह ही आसमान काले बादलों से ढक गया था दिन चढ़ने के साथ साथ ही आसमान में बिजली कड़कनी शुरू हो गई और देखते देखते ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इस दौरान कई गांवो में हल्की बूंदाबांदी हुई तो कई गांवो में तीन से पांच अंगुल तक बारिश के समाचार मिल रहे हैं। किसानों ने बताया कि बेमौसम बरसात से खेतो में काटी गई मूंगफली ग्वार मोठ की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि अगर मौसम साफ नही हुआ तो काटी फसल काली पड़ कर खराब होने की पूरी संभावना है। आज श्रीडूंगरगढ़ सहित अंचल के गांव जेतासर, तोलियासर, ठुकरियासर, बिग्गा, सातलेरा, जैसलसर सहित कई गांवो में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के समाचार आ रहे हैं। खेतो मे काटकर लगाई फसल की ढेरियां भीग गई है।दूसरी ओर मौसम में बदलाव के चलते ठंड का अहसास भी होने लगा है मौसम में बदलाव के चलते दुकानों पर गर्म खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ने लगी है।
फिलहाल आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा रखा है अभी और बरसात की संभावना बनी हुई नजर आ रही है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…