समाचार गढ़, 20 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि चूरू के सरदारशहर तहसील में उसके साथ पढ़ने वाले युवक ने सूरत में बेहतर जीवन का झांसा देकर 16 दिसंबर की रात उसे ससुराल की ढाणी से बुलाया। दो युवक उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए और रास्ते में जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वे उसे चूरू रेलवे स्टेशन ले गए। यहां से आरोपी सूरत ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने नागौर रेलवे स्टेशन पर दोनों को पकड़ लिया। पीड़िता को पुलिस ने पिता के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पाक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ कर रहे हैं।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…