समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने बुधवार को जयपुर में राजफैड की प्रबंध निदेशक व सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार से मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक महिया ने राजफैड एमडी सुषमा अरोड़ा से मुलाकात कर किसानों की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया और किसानों के बकाया भुगतान सहित अन्य लंबित प्रस्तावों को मंजूरी देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद विधायक महिया ने सहकार भवन पहुंचकर सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार से मुलाकात की। विधायक महिया ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन करने, कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना व विभिन्न समितियों में भवन व गोदाम निर्माण हेतु विभागीय स्तर पर प्रक्रियाधीन प्रस्ताव को शीघ्रताशीघ्र मंजूरी देने के निर्देश दिए।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…