समाचार गढ़, 2 अक्टूबर 2025।
राजस्थान में विदाई लेता मानसून अभी भी मेहरबान है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बरसात हुई। जल संसाधन विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 41 स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई, जिनमें 6 जगहों पर 1 इंच से अधिक बारिश हुई।
जयपुर जिले में बारिश का जोर रहा, जहां दूदू में 45 एमएम, जोबनेर में 35 एमएम और जालसू में 28 एमएम वर्षा मापी गई। वहीं नागौर की मेड़ता सिटी में 38 एमएम बारिश दर्ज हुई।










