समाचार गढ़, 4 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। अंचल में मानसून का आगाज मंगल प्रवेश के साथ शुरू हो गया है। आज इंद्र देव ने कई गांवो में जमकर पानी बरसाते हुए किसानों को राहत दी है। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में श्रीडूंगरगढ़ सहित मोमासर, धीरदेसर, कुंतासर, रेवाड़ा, बिग्गा, सातलेरा, सेरूणा, नारसीसर, सहित कई गांवो मे बरसात हुई।बरसात होने के साथ ही किसानों ने खेतो की ओर रुख कर लिया है। किसानों ने खेतों में बिजान शुरू कर दिया है। बरसात से पहले तेज रफ्तार अंधड़ ने कहर बरपाया । तेज अंधड़ से सातलेरा जीएसएस से कृषि कुओं को विद्युत सप्लाई के तीन नंबर फीडर के कई पोल धराशाई हो गए।तथा कई पेड़ उखड़ कर जमीन पर आ गिरे। कई गांवो में अच्छी बरसात हुई है इन गांवो में भूमि पुत्र किसानों ने बाजरा, मोठ, ग्वार का बिजान शुरू कर दिया है।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…