समाचार-गढ़, 23 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मेरा हुनर मेरी पहचान गत माह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें श्री डूंगरगढ़ तहसील के उदरासर गांव के अभिषेक सोनी का नाम रेसलिंग में दर्ज हुआ। कस्बे के नारायणचंद डागा जिनका नाम डांस व सिंगिंग दोनों में दर्ज हुआ। इनके सम्मान में इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के राजस्थान प्रभारी ओम कालवा व आसाम प्रवासी समाज सेवी हरिकिशन राठी ने दोनों प्रतिभाओं को मैडल पहनाकर और रिकार्ड बुक प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम सह संयोजक इंडसएंड बैंक के ब्रांच मैनेजर नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, आस्था श्याम जी साढ़ा, चैनाराम चौहान गिरदावर, प्यारेलाल सोनी, राजेंद्र सर, मूलचंद पालीवाल, विनीता मारू, मंजू चौधरी, गुड़िया नैन, अनीता पालीवाल, महादेव सोनी, खीयाराम सोनी, अंकिता जैन, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, हरि प्रसाद भादू, अल्का झंवर, गणेश जाट इत्यादि गणमान्य नागरिकों ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए बधाई दी। संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी मंत्री धर्मचंद धड़ेवा ने सोनी और डागा को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इनके उज्जल भविष्य की मंगल कामनाएं की।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…