
समाचार गढ़, 31 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। अहिंसा और मानवीय मूल्यों के प्रचार के उद्देश्य से निकली नवकार कलश रथ यात्रा रविवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंची, जहां जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद व महिला मंडल ने भव्य स्वागत किया। रथ साध्वी सेवा केंद्र मालू भवन पहुंचा, जहां साध्वियों ने इसका अवलोकन किया और नमस्कार महामंत्र को मानवता के उत्थान में सहायक बताया।
1500 किमी की यात्रा कर चुका रथ
यह यात्रा 26 मार्च को अजमेर से प्रारंभ हुई थी और बीकानेर, देशनोक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू सहित कई स्थानों से होती हुई श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। यहां से यह रथ अजमेर की ओर प्रस्थान करेगा, जहां 9 अप्रैल को यात्रा का समापन होगा। इसी दिन विश्वभर में 6000 स्थानों पर सामूहिक नवकार मंत्र जाप किया जाएगा।
