आकस्मिक निरीक्षण में लापरवाही उजागर — दो स्वास्थ्य कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस
श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में लापरवाही सामने आने पर दो कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सोमवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सोनी ने मोमासर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तोलियासर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. सोनी ने दोनों केन्द्रों पर कार्मिकों की बैठक ली और सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजन तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिंक पखवाड़े के तहत कम हेमोग्लोबिन वाली गर्भवती महिलाओं व धात्रियों को FCM इंजेक्शन लगाने, एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, जेएसवाई, लाडो प्रोत्साहन, टीबी स्क्रीनिंग, आभा आईडी, एनसीडी स्क्रीनिंग, फॉलोअप व उपचार जैसी गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। तोलियासर पीएचसी के निरीक्षण के दौरान लेखा सहायक और सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर अनुपस्थित पाए जाने पर डॉ. सोनी ने दोनों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया।













