समाचार गढ़ 20 अगस्त 2025 रमन आई.टी.आई. में दिनांक 20 अगस्त 2025 को नए सत्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संस्थान निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।
घिंटाला ने नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बताया कि संस्थान वर्ष 2014 से निरंतर सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है और यहां से प्रशिक्षित अनेक छात्र रेलवे, बिजली बोर्ड, आर्मी टेक्निशियन सहित विभिन्न निजी कंपनियों में कार्यरत हैं, वहीं कई छात्रों ने स्वरोजगार के क्षेत्र में भी सफलता हासिल की है।
निदेशक ने छात्रों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण को पूरी तन्मयता और लगन से पूरा करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संस्थान उसे तुरंत सुलझाने के लिए तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक राकेश परिहार, पूनम चंद और अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।










