समाचार गढ़, 31 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़-हाइवे पर देर रात दो अलग-अलग घटनाओं ने यातायात को रोक दिया। पहला हादसा हेमासर स्टैंड के निकट हुआ, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो के सामने अचानक एक गाय आ गई। बोलेरो को बचाने की कोशिश में वाहन पलट गया। बोलेरो बीकानेर की ओर जा रही थी, और घटना के बावजूद, बोलेरो में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। इस घटना की सूचना तुरंत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
दूसरी घटना अलसुबह लखासर के पास हुई, जब बीकानेर से हरियाणा की ओर जा रहा एक ग्रॉसरी सामान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में भी चालक और परिचालक सुरक्षित रहे। दोनों घटनाओं के बाद, हाइवे अथॉरिटी के रूट इंचार्ज संदीप यादव तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को हाइवे से हटवा कर सड़क को साफ कराया, जिससे यातायात फिर से सुचारू हो सका।