आडसर बास में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चल रहा नौ कुण्डीय यज्ञ, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे श्रीमदभागवत कथा सुनने, होगी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास में सेवानाथ बगीची के पास श्री आशीर्वाद बालाजी मंदिर प्रांगण में 7 अपै्रल से 15 अपै्रल तक चलने वाला धाार्मिक अनुष्ठान आज तीसरे दिन भी जारी है। गुरावा परिवार द्वारा सरस्वतीदेवी व जगदीश प्रसाद गुरावा द्वारा श्री आशीर्वाद बालाजी मंदिर में आयोजित इस अनुष्ठान में मां भद्रकाली, हनुमानजी व शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले नौ कुण्डीय यज्ञ व विशेष मूर्ति पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जा रहा है। इस नौ कुण्डीय हवन में कोई दम्पति अगर बैठना चाहे तो 9828373104 पर सम्पर्क कर सकता है। हवन में बैठना बिल्कुल निःशुल्क है। वहीं प्रांगण में कथावाचक भाई श्री संतोष सागर जी महाराज द्वार श्री मदभागवत कथा का वाचन भी किया जा रहा है। कथा का समय दोपहर 12.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक है। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का श्रवण कर रहे है। 14 अपै्रल को रात्रि जागरण के पश्चात 15 अपै्रल को अभीजीत मुहूर्त में दोपहर सवा बारह बजे पूर्णाहूति हवन के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद का भण्डारा होगा।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…