समाचार गढ़, 11 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाइवे 11 पर बच्चो से भरी बस और यात्री बस की हुई भिड़ंत। कुछ समय पहले हेमासर फांटे के पास ममता ट्रेवर्ल्स की बस बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी। स्कूल बस हेमासर फांटे पर आगे चल रही थी। स्कूल बस ने अचानक हेमासर फांटे की तरफ मोड़ दी। बीकानेर से तेज़ गति से आ रही बस के चालक ने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की पर बस स्कूल बस के पिछले हिस्से में जा टकराई। दोनों ही बसों में सवार के चोटिल होने की सूचना नहीं है।











