समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की सरकारी अस्पातल के पास संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्टपील में आज रविवार को निःशुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर लगाया गया। हॉस्पीटल के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने बताया कि यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। इस निःशुल्क शिविर में डॉ. मोहम्मद आरिफ अपनी सेवाएं दी। शिविर में 115 रोगियों ने पहुंचकर लाभ लिया। इस दौरान बीएमडी व यूरिक एसिड की फ्री जांच भी निःशुल्क की गई। इस शिविर में गर्दन दर्द, जोड़ों में दर्द, कंधा प्रत्यारोपण, बोन टी.बी., कमर दर्द, घुटना प्रत्यारोपण, कुल्हा प्रत्यारोपण, सभी प्रकार के फ्रेक्चर, दूरबीन का ऑपरेशन, रीढ़ की हड्डी का टेढ़ा होना जैसी समस्या के संबंधित रोगियों ने निशुल्क शिविर का लाभ लिया।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…