Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontDharmikरामदेवरा पैदल यात्री संघो में उत्साह और उमंग जुटे तैयारियों में पैदल...

रामदेवरा पैदल यात्री संघो में उत्साह और उमंग जुटे तैयारियों में पैदल यात्रियों की रवानगी हुई शुरू

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। भादवे का महीना ज्यो ज्यो नजदीक आ रहा है बाबा रामसापीर के भक्तो में उल्लास और उमंग उमड़ता जा रहा है।
पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण पैदल यात्री संघ जा नहीं पाए थे इस बार बाबा के भक्तों में पैदल यात्रा को लेकर खुशियों के चार चांद लग गए हैं। श्री डूंगरगढ़ सहित आस पास के गांवों से काफी पैदल यात्री संघ बाबा रामदेव जी के दरबार में हाजरी लगाने के लिए जाते है सभी पैदल यात्री संघो ने पैदल यात्रा को लेकर तैयारियो को अंतिम रूप में जुटे हुए हैं
दूसरी ओर दूर दराज से रवाना हुए पैदल यात्रियों के जत्थे पहुंचने शुरू हो गए हैं।
बुधवार शेखावाटी का पैदल यात्रियों का जत्था रामदेवरा की तरफ बढ़ता हुआ जब धार्मिक भजनों पर नाचते गाते यात्रियों के मुंह से निकलते जयकारों के बीच हाईवे से गुजरा तो वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया ।
बाबा रामदेव जी के भक्त सातलेरा निवासी सुगनाराम जाखड़ ने बताया कि पिछले दो साल कोरोना बीमारी एवं लॉकडाउन के चलते बाबा के पैदल यात्रा नहीं कर सके दो साल बाद इस बार पैदल यात्रा करके रामसा पीर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने का आनंद ही कुछ और होगा । जाखड़ ने बताया कि पैदल जाने वाले यात्रियों ने पूरी तैयारी कर ली है पैदल यात्रा को लेकर यात्रियों के हिवडे में खुशी एवं उल्लास का माहौल है। समाचार गढ़ के संवाददाता ने जब जाखड़ से पूछा कि इतनी दूरी की यात्रा आप पैदल जाते हो आपको थकान महसूस नहीं होती तब जाखड़ ने बताया कि बाबा की कृपा से जरा भी थकान या किसी भी प्रकार का शारीरिक कष्ट महसूस नहीं होता बाबा अपने आप अपने भक्तों को शक्ति देता है। सातलेरा गांव से भी काफी जातरू राम देवरा पैदल धोक लगाने के लिए पैदल जायेगे ।

और चल पड़ा बाबा का कारवां – थोड़ी देर आराम करने के बाद सातलेरा गांव से गुजरता शेखावाटी का बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ । फोटो गौरी शंकर तावनिया
हाईवे के पास आराम करता शेखावाटी के रामदेवरा पैदल यात्रियों का जत्था ।
रामदेवरा पैदल यात्रियों से हाईवे का वातावरण हुआ भक्ति रस से सरोवर । फोटो गौरी शंकर तावनिया
Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!