समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव शीतलनगर के नजदीक एक पिकअप के ट्रेन से टकरा जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। बिग्गा सरपँच जसवीर सारण से प्राप्त जानकारी के अनुसार कितासर निवासी भागीरथ धतरवाल गांव से अपने खेत जा रहा था। रास्ते में पिकअप अनियंत्रित हो गई और बीकानेर हिसार पैसेंजर ट्रेन से जाकर टकरा गई। पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और घटना के बाद ट्रेन रुकी तो सवार भागीरथ को इसी ट्रेन से रतनगढ़ अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में आस पास की ढाणियों के लोग एकत्र हो गए।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…