श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस की कार्रवाई: मारपीट और शांति भंग करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 25 जून 2025।
क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस व सीओ निकेत पारीक ने सख्त रुख अपनाते हुए अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 5 जनों को गिरफ्तार किया है।
सीओ निकेत पारीक के नेतृत्व में एससी/एसटी एक्ट के तहत एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में सेरूणा निवासी 21 वर्षीय किशनसिंह पुत्र भींवसिंह व जोधासर निवासी 31 वर्षीय छैलूसिंह पुत्र महावीर सिंह को दोष प्रमाणित होने पर गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया गया।
वहीं दूसरी ओर, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार ने मंगलवार को सरदारशहर व ठुकरियासर क्षेत्र में शांति भंग की आशंका को देखते हुए सरदारशहर, गोमटिया निवासी 24 वर्षीय भैराराम जाट, सरदारशहर निवासी 26 वर्षीय पित्थाराम पूनियां, ठुकरियासर निवासी 37 वर्षीय हनुमानाराम जाट और 35 वर्षीय बीरबलराम जाट को पहले समझाइश दी, परंतु बात नहीं मानने पर शांतिभंग की धाराओं में पकड़कर थाने पहुंचाया गया।











