समाचार-गढ़, 30 अक्टूबर 2023। सड़कों पर अवैध रूप से चलने वाले वाहनों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। रविवार को शेरूणा पुलिस ने अवैध खनिज परिवहन के दो मामलों में कार्रवाई की। सेरूणा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान हाइवे पर ओवरलोड ट्रकों को रूकवाया व खनिज विभाग को सूचना दी। विभाग के अभियंता के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे व दो मामले सेरूणा थाने में दर्ज करवाए गए। विभागीय अधिकारी श्रवणसिंह शेखावत ने पुलिस को बताया कि एक ट्रक में अवैध बजरी भरी है और चालक धन्नाराम पुत्र जेठाराम से कागज मांगे गए तो चालक द्वारा जो कागज पेश किए उसमें 18 टन बजरी अंकित था। वहीं मौके पर 35 टन खनिज बजरी ट्रक में भरी पाई गई है। 17 टन अवैध परिवहन के लिए ट्रक मालिक व ट्रक चालक के खिलाफ राजकीय संपत्ति में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया। वहीं विभागीय अधिकारी सोनिया सोनी ने सेरूणा थाना परिसर के बाहर खड़े एक वाहन की जांच में 40 टन खनिज बजरी भरी पाए जाने व चालक चंपालाल पुत्र गणेशाराम के पास 19 टन खनिज बजरी का वैध रवन्ना पाए जाने पर 21 टन खनिज बजरी का अवैध परिवहन करने का मामला दर्ज करवाया है।
एक महीने तक रोजाना गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं, शरीर की इन परेशानियों से मिलेगी निजात
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। शहद में हजारों फायदे हैं। इसके सेवन से हर उम्र के व्यक्ति को लाभ मिलता है। शहद खाने के साथ ही इसको त्वचा पर लगाने…