अलग अलग मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचाया
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने दो अलग अलग मामले में तीन जनों को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचाया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को दबोच लिया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी इंद्र कुमार ने शीघ्र प्रभाव से कारवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को हवालात में पहुंचाया। थानाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मोमासर निवासी आशाराम जाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को 1 अप्रैल तक रिमांड पर लिया गया है थानाधिकारी ने बताया कि मामले में सह आरोपी मनोज भाटी पुत्र भंवर सिंह की भूमिका की जांच जारी है। विदित रहे कि युवक के खिलाफ 27 मार्च को नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान दो ट्रक चालकों को पकड़ा। आज सुबह करीब 7 बजे आडसर नाके पर तैनात एस आई मलकीत सिंह कांस्टेबल सुभाष एवं महिपाल के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान दो भेड़ बकरियों से भरे ट्रक जब्त किया व पशु क्रूरता के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया। मलकीत सिंह ने बताया कि एक ट्रक में 205 भेड़ बकरियां ठूंस ठूंस कर भरी थी। चालक के पास कोई परमिट नहीं था। पुलिस ने फलौदी लोहावट निवासी 27 वर्षीय सद्दाम पुत्र निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य ट्रक में 210 भेड़ बकरियां भरी थी जो एक दूसरे के ऊपर नीचे ठूंस ठूंस कर भरी हुई थी इस चालक के पास भी कोई परमिट नहीं था। ट्रक के चालक फलोदी लोहावट मस्जिद की ढाणी निवासी सिकंदर पुत्र फतेह खान को गिरफ्तार कर दोनों ही चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता एवं अवैध रूप से पशुओं परिवहन के आरोप में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।