समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योगा क्लास में गुरूवार सुबह पूनरासर बालाजी मंदिर पुजारी छत्तर सिंह बोथरा का योग साधकों द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया। योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने बताया योग प्रेमी छत्तरसिंह बोथरा जो साल में कुछ समय अहमदाबाद गुजरात से अरोग्य लाभ हेतु श्री डूंगरगढ़ आते हैं इनका फर्म दुलीचंद नीरजकुमार क्लॉथ मर्चेंट कमीशन एजेंट अहमदाबाद गुजरात कारोबार कर रहे हैं पूर्व में पूनरासर बालाजी मंदिर के पुजारी वर्तमान में मंदिर ट्रस्टी के साथ देश की सामाजिक संस्थाओं में बड़े पदों पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बोथरा योग से काफी लगाव रखते हैं इसलिए जब भी समय मिलता है तो अपने गांव चले आते हैं और महीने भर अरोग्य लाभ लेते हैं। इस दौरान बोथरा ने योग शिविर में शामिल सभी योग साधकों के लिए योगा टी शर्ट भेंट की। पटवारी हरिराम सारण, गिरदावर चैनाराम चौहान, संघ के मूलचंद पालीवाल, स्वर्णकार प्यारेलाल सोनी, व्यापारी नारायणचन्द डागा, गौ सेवक नारायण शर्मा, विनीता मारू, गुड़िया नैन, हर्षिता वर्मा, गौरजा सुथार, राहुल सुराना, महादेव सोनी सभी ने बोथरा का अभिनंदन करते हुए आभार जताया। बोथरा तुलसी सेवा संस्थान के कमेठी सदस्य होने पर अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया, मंत्री धर्मचन्द धाडेवा, प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…