समाचार गढ़, 14 अगस्त 2024। बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ के कई गांवों में रखरखाव कार्य के चलते दो घंटे की बिजली कटौती होगी। विभाग के सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना ने बताया कि 14 अगस्त को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 132 केवी जीएसएस श्रीडूंगरगढ़ पर अतिआवश्यक मेंटनेंस कार्य किया जाएगा।
इसमें घुमचक्कर क्षेत्र, वीआईपी एरिया, ठुकरियासर, जेतासर, तोलियासर, सातलेरा, बिग्गा गांव, अभयसिंहपुरा, जैसलसर और बाना के कुछ कृषि कनेक्शन प्रभावित होंगे।
विभाग ने इस दौरान प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे अपने आवश्यक कार्यों को पहले से ही निपटा लें और इस असुविधा के लिए तैयार रहे।