समाचार गढ़, 3 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के आधा दर्जन से अधिक गांवो में विधायक ताराचन्द सारस्वत के प्रयासों से उच्च क्षमता के विधुत ट्रांसमीटर स्वीकृत हुए है। इस स्वीकृति पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया है। किसानों को समुचित विधुत व्यवस्था व गांवो में आ रही बिजली संबंधित समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए विधायक सारस्वत ने ऊर्जा विभाग से उच्च क्षमता के पॉवर ट्रांसमीटर लगवाने की मांग की थी। विधायक की इस मांग पर विधानसभा क्षेत्र के गांव बिग्गा,कुंतासर,धीरदेसर चोटियान, बाधनू,कुचोर आथूनी,लिखमीसर उत्तरादा के जीएसएस पर 5 एमवीए व 3.15 एमवीए 7 बड़े पावर ट्रांसमीटर स्वीकृत हुए है। इन ट्रांसमीटर से बिजली संबंधित समस्याओं में बड़ी राहत मिलेंगी। विधायक की इस सौगात पर संबंधित गांवों के ग्रामवासियों ने सारस्वत का आभार जताया है। विधायक ताराचंद सारस्वत ने किसान वर्ग व ग्रामीणों के लिए इस स्वीकृति को महत्वपूर्ण बताया है।वर्तमान विधायक ताराचंद सारस्वत लगातार श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में किसानों और आमजन के लिए एक से बढ़कर एक विकास के कार्य करवा रहे जिसके लिए किसानों एवं आमजन ने माननीय विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज
समाचार गढ़, 4 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में ताराचन्द पुत्र ओंकारराम मेघवाल (उम्र 44 वर्ष), निवासी जैसलसर, ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। प्रार्थी ने बताया कि उसके…