समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में भूगोल विषय की प्रयोगिक परीक्षाएं 27 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेंगी। भूगोल विभाग के डॉ.श्याम सुंदर वर्मा ने बताया की नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इसके अलावा स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षायों में विद्यार्थियों को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके अलावा प्रयोगिक फाइल व सर्वेक्षण समन्धित समस्त रिकॉर्ड जमा करवाना होंगा। प्राचार्य डॉ.रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि नियमित विद्यार्थियों को नो ड्यूज, कॉलेज आईडी व प्रवेश पत्र साथ लाना आवश्यक है। स्वयंपाठी विधार्थीयों को वैध पहचान पत्र,प्रवेश पत्र, फाइल, सर्वेक्षण रिकॉर्ड साथ लाना होंगा।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…