समाचार गढ़, 7 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। प्रजापति शिक्षा सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ के सदस्यों ने हाल ही में प्रहलाद राय टाक को माटी कला बोर्ड, राजस्थान सरकार के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बधाई दी। श्रीयादे माटी कला बोर्ड के उद्योग भवन, जयपुर स्थित कार्यालय में मिलकर उन्हें यह बधाई दी गई। इस मौके पर गोविंद प्रसाद बासनीवाल, नंदलाल बासनीवाल, रमेश बासनीवाल, रामचंद्र छापोला, गोपाल छापोला, मोहन लाल मिनोटिया, गुरुदत्त खटोड़ और रामस्वरूप प्रजापत उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कुम्हार समाज के कल्याण और विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रहलाद राय टाक ने कहा, “मैं इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूँ और मैं कुम्हार समाज के विकास और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करूंगा। माटी कला बोर्ड के माध्यम से हम कुम्हारों की पारंपरिक कला और शिल्प को बढ़ावा देंगे और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे।”
समिति के सदस्यों ने कुम्हार समाज के हित में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें उनके उत्पादों के विपणन, आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण और उन्नत तकनीकों की जानकारी शामिल है। सभी ने मिलकर समाज के विकास और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समिति ने प्रहलाद राय टाक के नेतृत्व में माटी कला बोर्ड के उज्जवल भविष्य की कामना की।