समाचार गढ़, 12 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में हर साल की तरह इस बार भी दशहरा उत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। दशहरा समारोह समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। व्यवस्थापक संजय करनानी ने बताया कि इस बार 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है, जिसमें भारी मात्रा में पटाखों का उपयोग किया गया है। रावण दहन आज शाम 6.30 बजे शानदार आतिशबाजी के साथ किया जाएगा। इससे पहले, दोपहर 3 बजे बिग्गाबास स्थित गणेशजी मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी, जो कस्बे के प्रमुख क्षेत्रों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। शोभायात्रा के समापन पर भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाला कलाकार रावण के पुतले को अग्नि बाण मारेगा, जिसके साथ ही रावण दहन की प्रक्रिया शुरू होगी।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…