समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ दधिमती माता मंदिर प्रांगण में महर्षि दधीचि जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष अशोक पहुंचे और मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में समाज के लोगो की एकता के लिए प्रयास करना मुख्य बिंदु था। और साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं जोधपुर संस्थान के महासचिव नवनारायण शर्मा एवं समन्वयक जगदीश दाधीच ने मंदिर में समाज जनों को अपने विचारों से अवगत कराया। समाज के वरिष्ठ जन और युवा पीढ़ी ने इस मीटिंग में बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ महानुभवों की बातो को सुना और जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान बाबूलाल आसोपा पुजारी, सीताराम आसोपा, गीराराज आसोपा, नारायण आसोपा, जगदीश कुदाल, राजू आसोपा, कैलाश आसोपा, पार्षद रजत आसोपा आदि समाज के बंधु मौजूद रहें है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…