समाचार गढ़, 7 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। तोलाराम जाखड़ ने बताया कि भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज 132 केवी जीएसएस जाखासर पर धरने के छठे दिन विद्युत प्रसारण विभाग के अधिकारियों एवं सनसिटी अधिकारियों के साथ वार्ता सकारात्मक रही पिछले तीन दिनों से जीएसएस के वर्क कार्य में भी काफी प्रोग्रेस हुई है मुख्य कंपनी अशोका बिल्डकॉन व विद्युत विभाग प्रसारण के अधिकारियों के आग्रह पर सोमवार को होने वाले महापड़ाव को अब शुक्रवार को किया गया है अधिकारियों ने लेबर, टेक्नीशियन व सिविल कार्य करने वाले मैनपॉवर एवं इंस्ट्रूमेंट पूरी संख्या में उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार तक का वक्त मांगा है किसानों ने सर्वसम्मति से उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए मंगलवार तक का उनको वक्त दिया है। और साथ में मंगलवार तक अगर अधिकारी अपने वादे पर खरे नहीं उतरते हैं तो शुक्रवार को महापङाव चक्का जाम एवं आंदोलन को बड़ा करने की चेतावनी दी है। वार्ता धरना स्थल पर सब लोगों के समक्ष हुई जिसमें सरपंच मालाराम सारण, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह, समदर राम, सांवरमल, रामेश्वर स्वामी, सरवन राम, सुरजा राम, चंद्राराम, तेजू सिंह एवं समस्त धरनार्थी मौजूद रहे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…