धरनार्थियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, भूख हड़ताल की चेतावनी
समाचार-गढ़, 15 सितम्बर 2023। नगर पालिका के आगे चल रहे धरने से धरने से आ रही है जिसमें आज धरनार्थियो ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन आज शाम तक मांगे नहीं मानने पर कल से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी जिसकी समस्त जिम्मेदारी उपखंड प्रशासन की रहेंगी। जिसमें गौरव टाडा, भंवर लाल प्रजापत, रोहिताश सारण, अलिशेर काजी, अकबर खान, कमल सोनी, सहजाद धोबी, हसन काजी,गौरव टाडा, चुन्नीलाल टाडा, मोहम्मद, रामेश्वर लाल गोदारा, अजीज काजी, बादशाह, सदर साहब, जाकिर, असलम, हसन, युसूफ, कालू, पवन मीणा, शिवप्रसाद, नारायण, राजूराम, मामराज, कालू छिम्पा, याकूब चेजारा, जाकिर धोबी, काशीराम तावनिया, सुफियान धोबी, सोहन सारण, मोती राम सिहाग, लूणाराम सुहाग आदि मौजूद रहे।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…