श्रीडूंगरगढ़ में 23 से 25 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान, 46,836 बच्चों को दवा पिलाने की तैयारी
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ शहर में 10 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाने के लिए 30 बूथ स्थापित किए गए हैं, जबकि पूरे ब्लॉक में कुल 157 बूथों पर 46,836 बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाने का लक्ष्य तय हुआ है। गुरुवार को उपजिला अस्पताल में 17 सेक्टर चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सोनी ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बूथों पर दवा पिलाई जाएगी और 24-25 नवंबर को टीमें घर-घर जाकर बच्चों को खुराक देंगी। ब्लॉक प्रोग्रामर राकेश थालोड के अनुसार 8 कोल्ड चेक पॉइंट बनाए गए हैं और 30 सुपरवाइजर क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों व सहायिकाओं को भी प्रशिक्षण देकर अभियान की संपूर्ण जानकारी दी गई है।











