समाचार गढ़, 15 अगस्त 2024। रेलवे विभाग ने जोधपुर-आशापुर गोमट मेला स्पेशल रेल सेवा की घोषणा की है, जो 20 सितंबर 2024 तक संचालित होगी। यह सेवा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से मेले के दौरान चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाडी संख्या 04873: जोधपुर-आशापुर गोमट मेला स्पेशल
– प्रस्थान: जोधपुर से 15:30 बजे
– पहुंच: आशापुर गोमट 19:30 बजे
गाडी संख्या 04874: आशापुर गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल
– प्रस्थान: आशापुर गोमट से 23:00 बजे
– पहुंच: जोधपुर 03:30 बजे
ठहराव स्टेशन:
1. राईका बाग
2. मंडोर
3. मारवाड़ मथानिया
4. तिवरी
5. ओंसिया
6. मारवाड लोहावट
7. फलौदी
8. रामदेवरा
डिब्बों की जानकारी:
– 8 साधारण श्रेणी डिब्बे
– 2 गार्ड डिब्बे
– कुल 10 डिब्बे
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह रेल सेवा मेले के दौरान संचालित की जा रही है, ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।