समाचार गढ़, 19 मई, नई दिल्ली। देशभर में चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी के बीच 5 राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज से 4 दिन तक झमाझम बारिश की संभावना जताई। 19 मई से 22 मई के दौरान मेघालय, आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में झमाझम बारिश हो सकती है। इन स्थानों पर 115.5-204.5 मिलीमीटर वर्षा होने की संभावना जताई। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया। IMD ने यहां 204.5 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना जताई।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…