समाचार गढ़, 12 दिसम्बर। जयपुरः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत 52,453 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
भर्ती प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी, जिसमें उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) और TBT (थ्योरी बेस्ड टेस्ट) मोड पर आयोजित की जाएगी।
यह भर्ती प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा अवसर लेकर आई है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।