समाचार गढ़, 22 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने महासंघ नियमावली के तहत रजत आसोपा को श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के बाद रजत आसोपा को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी कार्यकारिणी का शीघ्र गठन करें और महासंघ को पूरी सूची नाम, पद, पते एवं मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराएं।
रजत आसोपा को यह नई जिम्मेदारी मिलने पर उनके मित्रों, परिजनों और समाज के नागरिकों ने शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर रजत आसोपा ने कहा, “मैं महासंघ द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और समाज की सेवा के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि महासंघ को नई ऊंचाइयों पर ले जाऊं और सभी वार्डों में बेहतर समन्वय और संगठन का निर्माण करूं।”