समाचार गढ़, 6 सितंबर 2025।
श्री रघुकुल राजपूत सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 14 सितंबर, रविवार को राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर समाज की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं, राजकीय सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संस्थान को सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।
इस गरिमामयी समारोह में समाज के कई विधायक, मंत्री और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां बांटी गई हैं और कार्यक्रम का संयोजक पूर्व सरपंच रतन सिंह केऊ को नियुक्त किया गया है।
इसी कड़ी में शनिवार को पूर्व तैयारी बैठक आयोजित हुई, जिसमें एडवोकेट भरत सिंह सेरूणा, जोधासर सरपंच प्रतिनिधि भंवर सिंह झंझेउ, पूर्व सरपंच रतन सिंह केऊ, छात्रावास कार्यकारिणी अध्यक्ष कल्याण सिंह झंझेउ, जयसिंह पुन्दलसर, ओमपाल सिंह जोधासर, जेठू सिंह पुन्दलसर सहित कार्यकारिणी सदस्य एवं सहयोगी मौजूद रहे।











