समाचार गढ़ 17 सितंबर 2025 श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने आरएसएलडीसी विभाग से संचालित गुरुकृपा हॉस्पिटल कौशल प्रशिक्षण केंद्र (सीकर) का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री नारी कौशल सामर्थ्य योजना के अंतर्गत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से संवाद कर उनकी राय जानी तथा प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
सुथार ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण युवाओं की क्षमता को निखारने, उन्हें स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं उसके परिणामों पर विशेष चर्चा की और निरंतर सुधार पर जोर दिया।



कार्यक्रम में गुरुकृपा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेन्द्र सैनी, फार्मेसी के प्रिंसिपल अमित जांगिड, प्रोजेक्ट हेड सुनील जांगीड, सेंटर मैनेजर धीरज डीडवानिया, बोर्ड अध्यक्ष के निजी सहायक मुकेश जांगिड, जिला कौशल प्रबंधक संदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।










