समाचार गढ़, 29 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। कॉमरेड आंदोलन के संस्थापक और प्रेरक रहे दिवंगत त्रिलोक शर्मा की पत्नी रतनी देवी शर्मा का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें रविवार को पैरालिसिस का अटैक आया, जिसके बाद उन्हें बीकानेर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बीती रात 3:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली रतनी देवी अपने पीछे चार पुत्र – भंवरलाल, खींवराज, नारायणचंद और नरेश कुमार – के साथ-साथ कई पौत्र-पौत्रियों और भरे-पूरे परिवार को छोड़ गई हैं। उनके निधन की सूचना पर परिजन और परिचित गहरा शोक प्रकट कर रहे हैं और परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे कालूबास स्थित आवास से शुरू होकर ओसवाल मुक्ति धाम तक जाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया समेत कई कॉमरेड सदस्यों के शामिल होंगे, जो परिवार के दुख में शरीक होंगे।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…