समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में उत्सव फिटनेस जिम के लोकार्पण आज सुबह 9.15 बजे हुआ। जिम संचालक श्री पारीक के दादी-दादा सुशीला देवी-लक्ष्मीनारायण तिवाड़ी द्वारा जिम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान श्री पारीक के फैमेली मेम्बर, जिमर व मित्र मौजूद रहे और पारीक को बधाई व शुभकामनाएं दी। जिम के संचालक श्री पारीक ने बताया कि तेरापन्थ भवन धोलिया नोहरा के पास आधुनिक सामान से सुसज्जित जिम का कस्बे में री-ओपनिंग हुई है। उत्सव जिम कस्बे की सबसे पुरानी जिम में अपना स्थान रखती है। यहां जिम की ट्रेनिंग के साथ फिटनेस की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस जिम में आकर निश्चित रूप से पुरूष और महिला खुद को ज्यादा स्वस्थ, फिट और तंदुरस्त रख सकते हैं। उद्घाटन से पहले रविवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पंडित कैलाश पारीक ने सुमधुर सुंदरकांड का पाठ किया।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…