युवक ने कमरे में लगाई फांसी
समाचार गढ़, 3 अक्टूबर 2025 बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र से शुक्रवार को आत्महत्या की दर्दनाक वारदात सामने आई। गोपेश्वर बस्ती, कुम्हारों का मोहल्ला गली नंबर 5 निवासी 21 वर्षीय युवक उवेश रज्जा ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। परिजन अयूब खां ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि अज्ञात कारणों से उवेश ने यह कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मर्ग दर्ज किया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
आपसी विवाद में चाकूबाजी, दो युवक घायल
समाचार गढ़, 3 अक्टूबर 2025 बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात आपसी कहासुनी मारपीट में बदल गई और देखते ही देखते चाकूबाजी हो गई। घटना माणक गेस्ट हाउस के पास हुई। इस झगड़े में प्रवीण गहलोत और नवीन गहलोत गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, दिन में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। देर रात आरोपियों ने दोनों युवकों पर रास्ते में हमला कर दिया और चाकू से वार किए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा पाया गया है।
दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन: दो कुख्यात बदमाश दबोचे
समाचार गढ़, 3 अक्टूबर 2025 दिल्ली। एनसीआर में गैंगवार पर लगाम कसने की कोशिश में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। कापसहेड़ा इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने श्रीगंगानगर निवासी आकाश राजपूत और भरतपुर निवासी महिपाल को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाश कुख्यात रोहित गोदारा–गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना पर दबिश के दौरान आरोपियों ने फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आकाश के पैर में गोली लगी। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। आकाश पर करनाल अस्पताल फायरिंग और गुजरात के 100 करोड़ फिरौती केस समेत कई मामले दर्ज हैं। उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था। महिपाल भी करनाल गोलीकांड में शामिल रहा है। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी गैंगवार को रोकने में अहम साबित होगी।
गजनेर पुलिया पर हादसा: बैलगाड़ी चालक की मौत
समाचार गढ़, 3 अक्टूबर 2025 बीकानेर। शहर के गजनेर पुलिया के पास एक अक्टूबर को तेज रफ्तार कार ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में बैलगाड़ी चालक लियाकत अली गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक सर्वोदय बस्ती, ओडो का मोहल्ला निवासी था। रिपोर्ट उसके भाई पप्पु खां ने नयाशहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बज्जू क्षेत्र की गीता देवी हत्या प्रकरण पर उठे सवाल
समाचार गढ़, 3 अक्टूबर 2025 बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में गीता देवी की संदिग्ध मौत ने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतका के भाई लालाराम ने पुलिस अधीक्षक बीकानेर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि 4-5 सितंबर की रात उसकी बहन की हत्या उसके पति जगमालराम, जेठ देवीलाल और देवर सतूराम ने की। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने दबाव बनाकर शव को दफना दिया और पुलिस ने भी मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। 7 सितंबर को शव निकाला गया तो उस पर चोटों के निशान पाए गए।
परिवार का आरोप है कि गीता देवी पर शादी के बाद से ही लगातार अत्याचार होते रहे। कई बार पंचायतें हुईं, मगर समाधान नहीं निकला। लालाराम का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं कि उनका कुछ नहीं बिगड़ सकता। परिजनों ने निष्पक्ष जांच और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।










