डूडी के जल्द स्वस्थ होने की कामना में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
समाचार-गढ़, 30 अगस्त 2023। समीपवर्ती लालमदेसर छोटा गांव में बुधवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर सरपंच सावंतराम गोदारा , अर्जुनराम,प्रभुराम, नरसीराम, श्रवणराम, दुर्गाराम, भैराराम, परमाराम, सीताराम, किशनाराम, टिकुराम आदि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्थानीय शिव मंदिर में घी, खोपरा, तिल से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन करने के बाद भगवान शंकर का पंचामृत अभिषेक व सुंदर कांड पाठ किया। साथ ही गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया।












