समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने मंगलवार को गांधी पार्क मैन बाजार में पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड की अध्यक्षता में
दो मिनट का मौन रखकर,पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
समिति के जिलाध्यक्ष राम कुकणा, जिला महामंत्री रामुनाथ जाखङ, शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी , पवन नाई, सुभाष जावा मनीष जोशी, विमल शर्मा, रवि जावा, श्रवणसिंह पुनदलसर, पूनम मेघवाल, धर्मेंद्र सिन्धी, रवि नायक, लक्ष्मी सुथार, जिया जांगिड़, रजनी प्रजापत, ज्योति मीणा, आरती रैगर, कांता रेगर, कृष्णा मीणा, रितु सुथार, नीरज प्रजापत, सुरेंद्र गोदारा, मुरारी माली, सेठी मेघवाल, रामवतार शर्मा, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…