समाचार गढ़, 1 मई, श्रीडूंगरगढ़। आग बुझाने या उसे फैलने से रोकने के काम में आने वाले केमिकल से निकले जहरीले तत्वों से इंसानों को कैंसर का खतरा हो सकता है। लंदन की ब्रुनेल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के शोधकर्ताओं की स्टडी में यह दावा किया गया है। इसमें बताया गया है कि इंसानी त्वचा इन जहरीले तत्वों को अवशोषित कर सकती है। शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में पाया कि त्वचा के जरिए इनके शरीर में पहुंचने से हॉर्मोन्स के स्तर में असंतुलन आ जाता है। इसके साथ ही इनसे कैंसर जैसी समस्या होने का जोखिम बढ़ जाता है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…