समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। हर साल की भांति इस वर्ष भी सातलेरा गांव से सालासर पैदल यात्री संघ आसोज माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को 3 अक्टूबर वार सोमवार को सुबह 6:00 बजे गाजे-बाजे साथ सालासर के लिए प्रस्थान करेगा । संघ के व्यवस्थापक बजरंग दास स्वामी ने बताया कि संघ 3 अक्टूबर वार सोमवार को सुबह बालाजी महाराज के मंदिर से धोक लगाकर पूजा अर्चना के बाद सालासर के लिए रवाना होगा । जो भी पैदल यात्रा में शामिल होना चाहता है वह अपना नाम लिखवा सकता है। पैदल यात्री संघ के साथ चाय नाश्ता खाना मेडिकल आदि की व्यवस्था होगी । पैदल यात्री संघ 5 अक्टूबर को शाम सालासर धाम पर पहुंचकर श्री बालाजी महाराज के चरणों में धोक लगाएगा । संघ की रवानगी से पूर्व संघ परिवार की तरफ से बालाजी महाराज के मंदिर में सुंदरकांड के पाठ किए जाएंगे । स्वामी ने बताया कि पैदल यात्री संघ की रवानगी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…