समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। रा.उ.मा.वि. सातलेरा में आज 5 दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादन कार्य एवं समाजसेवा S.U.P.W. शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर श्री पवन कुमार शर्मा आर पी सी बी ई ओ कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ और महावीर सारस्वत, एम टी की गौरवमयी उपस्थिति रही।कार्यवाहक प्रिंसिपल नौरत मल शर्मा ने बताया कि शिविर में बच्चों ने तन्मयता से समर्पित भाव से सेवाकार्य किया और विद्यालय परिसर की साफ सफाई, पेड़ों की छंगाई, हैंड मैड कचरापात्र तैयार करके उनके रंग रोगन, कक्षा कक्षों की साफ सफाई साजसज्जा, कार्यालय, भोजनालय की साफ सफाई आदि अनेकों कार्य मेहनत से किये। शिविर के अंतिम दिन सभी बच्चों को गर्मागर्म पकौड़े खिलाए गए। पवन शर्मा ने बच्चों को supw शिविर का महत्त्व बताया और साथ ही बाल वीर दिवस के बारे में बताया और गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों जोरावर सिंह और फतेहसिंह के वीरता पूर्ण बलिदान को याद करते हुए राष्ट्र प्रथम के भाव को हमेशा बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।आगन्तुक अतिथियों ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।शिविर प्रभारी पुष्पा शा शि ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।पुष्पा,सुमम,अनुराधा, अनीशा, वन्दना,सुरेश कुमार हर्षवाल, अमरचंद ,नुजल काजी, मुकेश कुमार ,किशन गोपाल और घनश्याम मान्दावत सहित सम्पूर्ण शाला स्टाफ़ का सफल शिविर संपूर्णता में अतुलनीय योगदान रहा।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…