328 जरूरतमंद विद्यार्थियों को बस्ता व लेखन सामग्री वितरित
श्रीडूंगरगढ़।
हेल्पिंग हैंड्स, सूरत के सहयोग से शुक्रवार प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में अधीनस्थ दो प्राथमिक विद्यालयों सहित कक्षा 1 से 12 तक के कुल 328 जरूरतमंद विद्यार्थियों को बस्ता एवं लेखन सामग्री वितरित की गई। बच्चों में इस सामग्री को पाकर उत्साह व उमंग देखने को मिली।
सूरत में व्यापार क्षेत्र से जुड़े राजस्थान के 42 मूल निवासियों द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स, सूरत बीते 14 वर्षों से शिक्षा एवं जनसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। संस्था ने गुजरात के आदिवासी बहुल इलाकों व महाराष्ट्र के पिछड़े क्षेत्रों में सेवा कार्यों के बाद अब राजस्थान में भी कदम बढ़ाते हुए अपनी जन्मभूमि श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के लिखमादेसर गांव से सेवा की शुरुआत की है।
विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीकांत वर्मा ने बताया कि इस पुनीत कार्य में संगठन सदस्य तेजकरण धाड़ेवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संस्था के कुल 46 सदस्य सेवा गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
कार्यक्रम में हेल्पिंग हैंड्स सूरत के संरक्षक मनोज जाजू, अध्यक्ष दिनेश चांडक सहित संस्था के सभी सदस्यों की प्रेरणा व सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।











