समाचार-गढ़, 5 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय में आज सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मुकेश चौधरी ने ली। बैठक में चौधरी ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा आचार संहिता लागू होते ही किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, वृत्ताधिकारी पुलिस वृत्त गोमा राम, थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ अशोक बिश्नोई, ईओ नगरपालिका कुंदन देथा, एसीबीईओ ईश्वर राम, aen phed बृजमोहन मुंड, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जसवंत सिंह, सीडीपीओ मंजू सोनी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अरविंद सिंह aen जोविवोनिलि मुकेश मालू आदि उपस्थित रहे।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के प्रथम तल पर बनेंगे छ: कमरे, छात्रों को मिलेंगी उच्च शिक्षा
प्रबंध समिति ने किया शिला पूजन.. समाचार गढ़, 21 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में शनिवार को प्रथम तल पर बनने वाले छ: कक्षा कक्षों का शिला पूजन प्रबंध…