पुलिस की नाकाबंदी देखकर घुमाई गाड़ी, पुलिस के जवानों ने किया पीछा, 17 किलो डोडा पोस्त सहित फोन, कागजात बरामद
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ़ पुलिस द्वारा रात तीन बजे लखासर सूडसर सड़क मार्ग पर नाकाबंदी की गई इस दौरान लखासर की ओर से आ रही गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक सहित एक अन्य सवार ने पुलिस को देखकर नाकाबंदी से दस फीट दूर से ही गाड़ी घुमाकर जोहड़ पायतन की तरफ भगा दिया।थानाधिकारी द्वारा दल के साथ गाड़ी का पीछा किया गया।पुलिस की गाड़ी को देख कर आरोपियों ने बेतहाशा गाड़ी को भगाया तो आरोपियों की गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई।अंधेरा का फायदा उठाकर गाड़ी सवार दो जने फरार होने में कामयाब हो गए।पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में दो मोबाइल फोन,काले रंग के कट्टे में 17.100 किलो डोडा पोस्त सहित कुछ कागजात बरामद हुए हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।