
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम चौरड़िया ने मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे बीकानेर को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय रेलवे स्टेशन की समस्याओं से अवगत करवाकर समाधान की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का नंबर एक प्लेटफार्म जो 600 मीटर का बना हुआ है उसमें 400 मीटर मीडियम लेवल का बना हुआ है जिससे प्लेटफार्म नीचा होने के कारण यात्रियों को गाड़ी में चढ़ने में भयंकर परेशानी होती है। जो 400 मीटर का मीडियम लेवल का बना हुआ है उसे हाई लेवल का बनाया जाए ताकि यात्रियों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके। रेलवे स्टेशन भी एटीवीएम मशीन लगी हुई है जो काफी समय से खराब पड़ी है। स्टेशन पर एक की खिड़की होने के कारण टिकट लेने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्टेशन पर कोच इंडिकेटर लगाया जाए ताकि यात्रियों को कोच कहाँ आएगा इसका पता चल सके। जनहित की इन मांगों पर मंडल रेल प्रबंधक ने शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।