समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में समय समय पर सक्रिय रहकर अपनी सेवाएं देने वाला फ्रेंड्स ग्रुप आचार्यश्री महाश्रमण जी के श्रीडूंगरगढ आगमन पर भी सेवाएं दे रहा है, फ्रेंड्स ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्य धर्मसभा व आचार्यश्री महाश्रमण जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रावक-श्राविकाओं एवं कस्बेवासियों के लिए जलपान की व्यवस्था की है। वे चाय कचोरी, पानी की सेवाएं दे रहे हैं। फ्रेंड्स ग्रुप, कालूबास द्वारा इस सेवा में अध्यक्ष राजकुमार बाफना, उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया, मंत्री बिमल चोरड़िया, गुलाब डागा, श्रेयांस कुंडलिया, प्रवीण पुगलिया आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सेवाएं दी जा रही है। बता दे कि आचार्य श्री महाश्रमण जी के श्री डूंगरगढ़ प्रवेश से पहले भी फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा रास्ते में जल की व्यवस्था की गई थी।

