
समाचार गढ़, 31 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति SDGH ® के सेवादार स्व. मनोज कुमार शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि पर आज अध्यक्ष मनोज डागा ने निवास पर सेवा समिति सदस्यों द्वारा अपने साथी सेवादार मनोज को पुष्पांजलि व पांच मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।बता दें कि स्व. मनोज कुमार शास्त्री संस्कृत विषय के शिक्षक थे और राजकीय विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। शास्त्री सेवा समिति के सक्रीय सेवादार थे, वे मिलनसार व्यक्ति थे। पालसिया वितरण में इनका बहुत अच्छा योगदान रहा। इस दौरान अध्यक्ष मनोज डागा, शूरवीर मोदी, श्रवण सोनी, राजकुमार प्रजापत, जयप्रकाश जवरिया, भीखाराम सुथार, रामवतार पारीक, मुकेश सोनी, श्री सुथार, दुर्गेस मारू, जय बाहेती सहित सेवादार उपस्थित रहे।