सेसोमूं स्कूल में एकल गायन एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सेसोमूं स्कूल में शनिवार को कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए एकल गायन प्रतियोगिता एवं कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए अन्तर्सदनीय हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालिका वर्ग में पहला मैच एमराल्ड सदन और रूबी सदन के बीच हुआ। जिसमें एमराल्ड सदन ने मैच जीता। दूसरा मैच सैफायर एवंटॉपाज सदन के बीच हुआ। जिसमें सैफायर विजेता रहा। बालक वर्ग में पहला मैच एमराल्ड और रूबीसदन के बीच हुआ, जिसमें एमराल्ड सदन ने मैच जीता। दूसरा मैच सैफायर और टॉपाज सदन के बीच खेला गया, जिसमें टॉपाज सदन ने मैच जीता। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में बच्चों को खेल का महत्व बताते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
दिनांक 22 नवंबर 2024 के पंचांग व चौघड़िया के साथ जानें और भी कुछ खास बातें
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Nov – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 06:10 PM 🔅 नक्षत्र आश्लेषा 05:10 PM 🔅…